-
Advertisement
पांवटा साहिब के टोका व खारा के जंगल से 16 हजार लीटर लाहन समेत भट्ठियां की नष्ट
Sirmaur News नाहन। राज्यकर एवं आबकारी विभाग ने सिरमौर के जंगलों (forests of Sirmaur)में दबिश देकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग ने पांवटा साहिब (Paonta Sahib)के टोका और खारा के जंगलों में 6 किमी पैदल दूरी तय करने के बाद बड़ी मात्रा में अवैध शराब को नष्ट कर दिया। साथ ही चलती भट्ठियां भी तोड़ डालीं। विभाग ने नष्ट की लाहन की कीमत 16 लाख रुपए आंकी है।
लाहन की जब्ती के लिए तलाशी अभियान चलाया
जानकारी के मुताबिक सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग(Tax and Excise Department) मनोज घारू और अर्शी शर्मा के नेतृत्व में विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान शशिकांत एसटीईओ, एएसटीईओ सनी वर्मा और प्रेम नेगी के साथ साथ एक्साइज चपरासी रामपाल भी शामिल रहे। इस टीम ने पांवटा साहिब में पड़ने वाले टोका-खारा वन क्षेत्र में अवैध शराब लाहन की जब्ती के लिए तलाशी अभियान चलाया। जहां टीम सदस्यों ने घने वन क्षेत्र में 6 किमी की दूरी तय करने के बाद दो अलग-अलग स्थानों पर 16,000 लीटर लाहन का पता लगाया। जहां टीम ने मौके पर लाहन और भट्ठियों को नष्ट कर दिया. हालांकि इस दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका, क्योंकि टीम के पहुंचने से पहले इस अवैध कारोबार में जुटे लोग मौके से भाग निकले।
लाहन की अनुमानित कीमत 16 लाख
उधर, राज्यकर एवं आबकारी विभाग सिरमौर के उप आयुक्त हिमांशु आर पंवर ने बताया कि नष्ट की लाहन की अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख रूपए आंकी गई है। विभाग आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान शराब के ऐसे किसी भी गैरकानूनी उत्पादन, कब्जे व परिवहन पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। 10 अप्रैल तक राज्यकर एवं आबकारी विभाग ने 17,842 लीटर अवैध शराब जब्त कर नष्ट की है, जिसका मूल्य 23.78 लाख रुपए है।