-
Advertisement
#Corona Update: हिमाचल में आज 11 लोगों ने गवाईं जान, 161 नए मामले
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Corona)का कहर जारी है। बुधवार को शाम पांच बजे की स्वास्थ्य विभाग (Health Department)की रिपोर्ट के अनुसार आज 161 लोग कोरोन संक्रमित (corona infected)पाए गए हैं। इसके साथ ही आज केवल 64 लोग ही कोरोना संक्रमण को मात दे पाए हैं। आज 11 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवाईं हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के मामलों का आंकड़ा 35890 पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 7,237 है। प्रदेश में अब तक 28,045 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
हिमाचल में आज 6 जिलों में सामने आए कोरोना मामले
हिमाचल में आज सबसे ज्यादा मंडी (Mandi) जिला कोरोना के मामले सामने आए हैं। आज मंडी जिला में 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही सोलन जिला में 16, चंबा में 12, बिलासपुर में 5, सिरमौर और ऊना में तीन तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही आज 64 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। जिसमें सबसे ज्यादा मंडी जिला से 60 लोग, राजधानी शिमला से 54, सोलन से 35, किन्नौर जिला से 8 और ऊना से तीन लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: #Corona Update:मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दो की Death, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी आई सामने
हिमाचल में आज कोरोना से 11 लोगों की मौत
हिमाचल में आज 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिसमें मंडी जिला के तीन लोग शामिल हैं। नेरचौक मेडिकल कॉलेज (NerChowk Medical College) में कोरोना संक्रमण से तीन और मौतें हो गई हैं। मृतक कुल्लू, मंडी और हमीरपुर जिले के हैं। 80 वर्षीय जोगिंद्रनगर के समसेतर निवासी ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया है। उन्हें कोविड अस्पताल (Covid Hospital)में सांस में दिक्कत के चलते भर्ती किया गया था। वहीं कुल्लू जिले के कोठी तहसील मनाली के 68 वर्षीय संक्रमित की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।उन्हें कुल्लू अस्पताल से नेरचौक रेफर किया गया था। इसके अलावा हमीरपुर के 47 वर्षीय व्यक्ति ने भी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है।
हटली थाना दो दिन के लिए बंद
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हटली थाना दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अब तक हटली थाना के 9 पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बुधवार को हटली थाना के पांच पुलिस कर्मियों के सैंपल लिए गए। इसकी पुष्टि डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल सिंह ने की है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…