-
Advertisement
हिमाचल: उपचुनाव की तस्वीर साफ, कुल 18 प्रत्याशी मैदान में
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में उपचुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। नामाकंन वापसी के आखिरी दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। मंडी संसदीय सीट के अलावा जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की तस्वीर अब साफ हो गई है। बता दें कि बुधवार को नामांकन वापसी के दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: बागी बरागटा ने नहीं लिया नामांकन वापस, चुनाव आयोग ने थमाया सेब, दिलचस्प हुआ मुकाबला
कुल 18 प्रत्याशी आजमाएंगी अपनी किस्मत
अब सभी सीटों पर कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने निर्दलीय प्रत्याशियों को सेब पेटी से लेकर गैस सिलेंडर जैसे चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए। मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार ब्रिगेडियर कुशाल चंद ठाकुर, कांग्रेस की प्रतिभा सिंह, राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की अंबिका श्याम, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के मुंशी राम ठाकुर, निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार और सुभाष मोहन स्नेही मैदान में हैं।
ये हैं मैदान में
अर्की विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी रत्न सिंह पाल और कांग्रेस पार्टी के संजय अवस्थी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी जीत राम चुनावी मैदान में हैं, जबकि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के बलदेव ठाकुर, कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया, हिमाचल जनक्रांति पार्टी के पंकज कुमार दर्शी और निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार और डॉ. राजन सुशांत अपना दमखम दिखा रहे हैं। जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की नीलम सरैईक, कांग्रेस के रोहित ठाकुर, निर्दलीय प्रत्याशी चेतन सिंह बरागटा और सुमन कदम के बीच जबरदस्त टक्कर देखी जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page