-
Advertisement
18 से 44 आयु वर्ग को वैक्सीन के लिए करना होगा एक सप्ताह का इंतजार, बनेगी नई रणनीति
शिमला। हिमाचल में बुधवार 30 जून से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) नहीं लगाई जाएगी। इस सप्ताह अब केवल 45 से अधिक आयु वर्ग और विभिन्न श्रेणियों में रखे गए लोगों को ही वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज दी जाएगी। सभी वर्गों में वैक्सीनेशन में संतुलन बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। दूसरे युवाओं में वैक्सीन लगाने में होड़ मची है। 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: HP Corona: 167 मामले और 203 ठीक, एक की मृत्यु-1,654 एक्टिव केस
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। प्रदेश में 21 जून से केंद्र सरकार (central Government) की ओर से सभी वर्गों को वैक्सीन लगाने को लेकर वैक्सीन मुहैया करवाई जा रही है। इसी के तहत 18 से अधिक आयु के लोगों को भी राज्य में वैक्सीन लगाई जा रही है। करीब 806 सेंटरों में वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) का आयोजन किया जा रहा है। 18 से 44 साल के लोगों में वैक्सीन लगाने को लेकर भारी उत्साह भी देखा जा रहा है। ऐसे में राज्य में 45 वर्ष से अधिक वाले और प्राथमिकता श्रेणी में रखे गए लोग वैक्सीन लगाने से पिछड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बनेगा टैंक और तोपों के लिए गोला बारूद, 8,500 को मिलेगा रोजगार
पिछले सप्ताह भी सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को 18 से अधिक आयु वालों को वैक्सीन लगाने के लिए अतिरिक्त दिन दिए थे। जिसमें लाखों की संख्या में इस वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई गई। ऐसे में अब सरकार ने निर्णय लिया है कि इस सप्ताह अब 45 से अधिक आयु और प्राथमिकता श्रेणी (Priority Category) वालों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि सभी श्रेणियों में वैक्सीनेशन को लेकर संतुलन बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। अगले सप्ताह दोबारा से समीक्षा कर आगामी योजना बनाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group