-
Advertisement
Tik-Tok वीडियो को पर्याप्त लाइक्स नहीं मिलने के बाद 18-वर्षीय युवक ने लटक कर जान दे दी
नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सलारपुर इलाके में 18 वर्षीय इकबाल नाम के युवक ने इसलिए पंखे से लटककर जान दे दी, क्योंकि उसे टिकटॉक वीडियो (Tik-Tok Videos) पर लाइक्स (Likes) नहीं मिल रहे थे। पुलिस ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टिकटॉक वीडियो को पर्याप्त लाइक्स नहीं मिलने से डिप्रेस हुए 18-वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस ने बताया, ‘पिछले कुछ दिनों से शख्स टिकटॉक वीडियो को पर्याप्त लाइक्स नहीं मिलने से काफी दुखी था, उसने अपने पिता को भी यह बात बताई थी।’ लड़के के पिता ने कहा है कि टिकटॉक पर लाइक्स ना आने से परेशान उनके बेटे ने ऐसा कदम उठा लिया। घटना के बारे में पुलिस को सूचना युवक के पिता ने दी थी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद टीम पहुंची और युवक को पंखे से उतारा गया। हालांकि, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे लड़के के परिजनों को सौंप दिया है। मृतक का नाम इकबाल था। मामले में आगे की जांच की जा रही है। हालांकि, घटनास्थल से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट या और कोई सबूत नहीं मिला है।