-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में बढ़े कोरोना मामले, आज 186 पॉजिटिव; 2 की गई जान
शिमला। हिमाचल में एक बार फिर कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं। लंबे समय बाद आज कोरोना के मामले दोहरे शतक के करीब पहुंच गए। वहीं आज दो लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हुई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शाम सात बजे तक प्रदेश में 183 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। वहीं कांगड़ा जिला में दो लोगों की आज मौत हुई है। यह दोनों ही पुरूष 74 और 65 साल के थे। इसके साथ ही प्रदेश में आज कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) के ठीक होने का आंकड़ा 116 ही रह गया। हिमाचल (Himachal) में आज दिन तक कोरोना के 2 लाख 05 हजार 383 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 2 लाख 00 हजार, 943 कोरोना संक्रमित आज दिन तक पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज तक 3502 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। जबकि प्रदेश में एक्टिव केसों (Active Case) की संख्या 923 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : कोरोना के घटते ही स्क्रब टायफस ने मारी एंट्री, आईजीएमसी में 4 मामले
किस जिला में कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज मंडी (Mandi) जिला में कोरोना विस्फोट हुआ हैं। मंडी में आज 53 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से चंबा जिला में 48 लोग कोरोना की चपेट में आए है। कांगड़ा में 38, शिमला (Shimla) में 21, हमीरपुर में 9, बिलासपुर में 4, कुल्लू में 3, ऊना में 2, सोलन में 2, किन्नौर में 1 और सिरमौर जिला में भी एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक हुए 116 लोगों में चंबा में 50, कांगड़ा में 22, कुल्लू में 12, मंडी में 9, शिमला में 8, बिलासपुर में 5, हमीरपुर (Hamirpur) में 4, सोलन में 3, किन्नौर में 2 और ऊना जिला में एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुआ है। हिमाचल में आज 14318 कोरोना के सेंपल (Corona sample) जांच के लिए लाए गए थे, जिसमें 178 सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। वहीं 14127 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 13 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group