-
Advertisement
Corona Update: आज 5 की गई जान, 188 नए मामले, 2276 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में मंगलवार को कोरोना से 5 लोगों की जान गई है। वहीं आज स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 188 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मामले सामने आए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों का आंकड़ा 314 पहुंच गया। जो कि एक राहत भरी खबर है। हिमाचल (Himachal) में आज पांच लोगों की मौत में शिमला से एक, सिरमौर से एक, ऊना से एक, कांगड़ा से एक और मंडी से भी एक कोरोना संक्रमित की जान गई है। वहीं आज दिन तक की बात करें तो हिमाचल में अब तक 200791 कोरोना (Corona) के नए मामले सामने आ चुके हैं। इसी तरह से 195055 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 3437 पहुंच गई है। जबकि प्रदेश में मौजूदा समय में 2276 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Update: आज 6 की गई जान, 193 लोग पॉजिटिव, 2408 रह गए एक्टिव केस
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज शिमला (Shimla) जिला से सबसे अधिक 36 कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए। जबकि मंडी से 28, चंबा से 21, कांगड़ा से 19, कुल्लू से 18, बिलासपुर से 16, ऊना से 15, सोलन से 12, हमीरपुर से 11, लाहुल स्पीति से 6 और सिरमौर जिला से भी 6 कोरोना के नए मामले सामने आाए हैं। आज किन्नौर जिला से एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में कांगड़ा जिला से 111, मंडी से 35, शिमला (Shimla) से 32, ऊना से 28, चंबा से 26, सिरमौर से 25, सोलन से 14, हमीरपुर से 11, किन्नौर से 11, बिलासपुर से 10, कुल्लू से 8 और लाहुल स्पीति जिला से 3 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
आज कितने सैंपल जांच को आए
हिमाचल में आज 18190 सैंपल जांच के लिए आए। जिसमें से 170 की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। जबकि 17531 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसी तरह से 489 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…