-
Advertisement
Tehran के मेडिकल क्लीनिक में भीषण धमाका, 19 लोगों की गई जान, कई घायल
ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) में एक भीषण विस्फोट की खबर है। उत्तरी तेहरान में एक मेडिकल क्लीनिक में भीषण विस्फोट (Powerful explosion) हुआ है जिसमें अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों के जख्मी होने की खबर है। आग लगने का कारण संभवतः गैस कैप्सूल में विस्फोट बताया जा रहा है। सीना अतहर के स्वास्थ्य केंद्र में विस्फोट से आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। तेहरान के सरकारी चैनल ने घटना में 19 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 15 महिलाएं और 4 पुरुष मारे गए हैं। हालांकि तेहरान के अधिकारियों ने अभी सिर्फ 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है। तेहरान के डिप्टी गवर्नर ने राज्य के सरकारी चैनल पर गैस लीक को दुर्घटना का कारण बताया है।
#Iran
Explosion and fire in Tehran
Tuesday night
A fire and an explosion at a Sina Athar medical clinic in northern Tehran have destroyed nearby buildings, including breaking the windows of a gallery.#IranRegimeChange pic.twitter.com/UsQgkRwWy9— Navid (@Navid2019) June 30, 2020
अभी और अधिक विस्फोट होने की भी संभावना
तेहरान अग्निशमन विभाग (Tehran Fire Department) के प्रवक्ता जलाल मालेकी ने कहा कि विस्फोट के बाद लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आगजनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसमें कई विस्फोट के बाद आग की लपटें नजर आ रही हैं। जानकारी के अनुसार अभी और अधिक विस्फोट होने की भी संभावना है क्योंकि मेडिकल सेंटर में कई ऑक्सीजन टैंक शेष थे। स्थानीय अधिकारी के मुताबिक इस क्लीनिक में कुल 25 कर्मचारी काम करते हैं, जिसमें हल्की सर्जरी और कुछ रोगों का इलाज किया जाता है।