-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में स्कूली छात्रा सहित आज 196 लोग पॉजिटिव, एक की मौत
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से एक की मौत हुई है। सिरमौर जिला में एक 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 196 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। वहीं आज 294 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज दिन तक दो लाख 82 हजार 924 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 77 हजार 339 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 4095 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं मौजूदा समय में हिमाचल में 1471 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना सैंपल की बात करें तो गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने 5249 लोगों के सैंपल जांच को लिए थे।
यह भी पढ़ें:Corona Update: हिमाचल में आज 8 लोगों की गई जान, 271 लोग पॉजिटिव
आज किस जिला से कितने मामले
हिमाचल में आज कांगड़ा जिला में 64 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं शिमला (Shimla) में 34, मंडी में 21, चंबा में 22, हमीरपुर में 16, बिलासपुर में 11, ऊना में 11, सिरमौर में 8, सोलन में 6, लाहुल स्पीति में 2 और किन्नौर जिला में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है।
स्कूली छात्रा कोरोना पॉजिटिव
हमीरपुर (Hamirpur) जिला की एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है। यह छात्रा भोरंज उपमंडल के अंतर्गत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू में जमा दो कक्षा में पढ़ती है। छात्रा के कोरोना संक्रमित आने के बाद स्कूल में दूसरे बच्चे भी भयभीत हो गए हैं। छात्रा गुरुवार को अस्वस्थ थी। हल्का बुखार होने की स्थिति में स्कूल प्रशासन ने छात्रा को स्वास्थ्य जांच के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाहू को भेजा। वहां पर रैपिड एंटीजन टेस्ट (रैट) में छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने छात्रा (School Girl) के संक्रमित होने पर उसके स्वजन को सूचित करके घर भेज दिया। इसके बाद जमा दो कक्षा के अन्य बच्चों को भी छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र सैनी का कहना है कि जमा दो कक्षा में पढ़ने वाले सभी छात्रों को शुक्रवार को भी स्कूल में न आने के लिए कहा गया है। सरकार व शिक्षा विभाग के कोविड नियमों के तहत स्कूल को सैनिटाइज किया गया है तथा नियमों का पालन किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page