-
Advertisement
सरकारी डिपो में 3 माह से नहीं मिला खाद्य तेल, दालों के दाम भी बढ़ा दिए- भड़क गई महिलाएं
Janwadi Mahila Samiti Protest: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ( Akhil Bhartiya Janwadi Mahila Samiti) ने आज प्रदेश के डिपो में पिछले 3 महीने से खाद्य तेल (Edible Oil) की सप्लाई ना आने और बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र और प्रदेश सरकार (Central and State Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान ने बताया कि प्रदेश के डिपुओं में तीन महीनों से खाद्य तेल नहीं आया है मजबूरन लोगों को बाजारों से 200 रुपए लीटर खरीदना पड़ रहा है। सरकारों ने खुली लूट की छूट दे रखी है।
डिपो में मिलने वाले राशन की गुणवत्ता ठीक नहीं
फालमा चौहान ने कहा कि मुद्रास्फीति की दर आसमान छू रही हैं। गैस, पेट्रोल के दामों (Gas, petrol prices)में सरकार कोई कमी नहीं कर रही। प्रदेश सरकार ने डिपो में मिलने वाली दालों के दाम बढ़ा दिए हैं। केंद्र सरकार जो राशन डिपों में भेजती हैं,उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं हैं, महिलाओं को प्लास्टिक के चावल मिल रहे हैं। एक महीने से हस्ताक्षर अभियान (Signature Campaign)चलाया जा रहा था जिसे आज राज्यपाल को सौंपा जाना है लेकिन दुखद है कि राज्यपाल ने मिलने का समय नहीं दिया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को चेताया कि इस विषय पर गंभीरता से काम करें और कहा कि आज सरकारें नियमित रोजगार नहीं दे रही हैं जिससे बेरोजगारी और महंगाई की मार गरीब जनता पर पड़ रही हैं।
संजू चौधरी