-
Advertisement
वीडियो : तुम्हारे साथ वही करूंगा जो कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुआ, छात्रा को ऑटो ड्राइवर की धमकी
Auto Driver Threatened School Girl : देशभर में कोलकाता (Kolkata Case) की डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के चलते रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं, अभी भी कुछ ऐसे असंवेदनशील लोग हैं, जिन्हें ना तो महिला डॉक्टर (Doctor) के प्रति कोई सहानुभूति है और ना ही दरिंदे के लिए गुस्सा। उलटा वह लड़कियों को धमकियां दे रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां ऑटो ड्राइवर (Auto Driver) ने एक स्कूली छात्रा (School Girl) को धमकी दी कि तुम्हारे साथ वही करूंगा तो कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुआ। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रहा है।
"I will do the same to you as happened in Kolkata!" An auto driver threatened a girl.
Public caught him and serviced him properly before handing him over to police. pic.twitter.com/BfNvNakZj6
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) August 23, 2024
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
नागपुर के पारडी पुलिस स्टेशन (Pardi Police Station, Nagpur) में यह मामला दर्ज हुआ जहां, एक शख्स की घटिया मानसिकता देखने को मिली। हाल ही में, एक ऑटो ड्राइवर (Auto Driver) द्वारा दो छात्राओं को धमकी देने की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ड्राइवर ने उन्हें कोलकाता (Kolkata) में एक डॉक्टर के साथ हुई घटना का हवाला देते हुए धमकी दी। छात्राओं ने ड्राइवर को रोककर उस पर हमला कर दिया और राहगीरों ने भी इस घटना में हस्तक्षेप किया, जिसके बाद ड्राइवर की पिटाई हुई। घटना के बाद ड्राइवर ने माफी मांगी और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है।
ऑटो से बाहर निकाल छात्राओं ने पीटा ऑटो ड्राइवर
ऑटो में यात्रा कर रही छात्राओं को ड्राइवर ने आवाज धीमी करने को कहा, जिससे नोकझोंक (Bickering) हो गई। ड्राइवर ने कथित तौर पर उनको धमकी देते हुए कहा, ‘मैं तुम्हारे साथ वही करूंगा जो कोलकाता में लड़की के साथ हुआ।’ इस पर छात्राओं ने ड्राइवर से ऑटो रोकने को कहा, और बाहर निकालकर उसकी पिटाई कर दी। राहगीरों ने भी ड्राइवर पर हमला किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नेशनल डेस्क।