-
Advertisement
चंबा में मंगला के पास खड्ड में नहाने उतरे दो युवक डूबे, एक का श#व मिला
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में इस दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए खड्ड में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मामला चंबा जिले का है,यहां पर मंगला के पास ओडरा खड्ड में नहाते समय दो युवक डूब गए। इनमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरा की तलाश जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चुराह क्षेत्र के चांजू से थे दोनों युवक
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर चुराह क्षेत्र के चांजू से दो युवक मंगला स्थित ओडरा खड्ड में नहाने के लिए उतरे थे। खड्ड में पानी की गहराई का अंदाजा ना होने के कारण, वे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने जब उन्हें डूबते देखा तो तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही सुलतानपुर चौकी से पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद, टीम ने एक युवक का शव खड्ड से बरामद कर लिया। हालांकि, दूसरा युवक अभी भी लापता है, और पुलिस तथा स्थानीय लोग मिलकर उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
सुभाष महाजन
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
