-
Advertisement
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, सन्नी देओल ने दी मुखाग्नि
Dharmendra Passed Away: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। 89 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है। धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान भूमि में हुआ।बड़े बेटे सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान सलमान खान, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, आमिर खान समेत कई सेलेब्स मौजूद रहे। करण जौहर ने धर्मेंद्र के निधन की पुष्टि करते हुए आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

65 सालों तक बॉलीवुड पर राज किया
धर्मेंद्र एक ऐसे एक्टर थे, जिन्होंने तरीबन 65 सालों तक बॉलीवुड पर राज किया। साल 1960 में उन्होंने ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ नाम की फिल्म से डेब्यू किया था।उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘मेरा गांव मेर देश’, ‘लोहा’ जैसी और भी कई बेहतरीन फिल्मों के जरिए लोगों को खूब एंटरटेन किया। हालांकि, अब धर्मेंद्र ने अपने तमाम चाहने वालों की आंखों को नम कर दिया।
1954 में प्रकाश कौर से पहली शादी रचाई
धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर से पहली शादी रचाई थी। उस वक्त वो केवल 19 साल के थे। इस शादी से उनके चार बच्चे हुए, जिनमें बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और बेटियां अजीता देओल और विजेता हैं। सनी और बॉबी दोनों ने पिता की ही तरह बॉलीवुड करियर चुना और एक सफल एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कदम बढ़ाने के बाद धर्मेंद्र को फिर प्यार हुआ। साल 1980 में उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही हेमा मालिनी से शादी कर ली। इसके बाद ये अफवाह फैल गई कि इस जोड़े ने पारंपरिक अयंगर रीति-रिवाज से शादी करने से पहले इस्लाम धर्म अपनाया था और निकाह कर लिया था।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
