-
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही विराट कोहली के ट्वीट ने मचाई हलचल- इरादे कर दिए जाहिर
Virat Kohli Post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। दरअसल, विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि आप सच में तभी असफल होते हैं, जब आप हार मान लेते हैं।
The only time you truly fail, is when you decide to give up.
— Virat Kohli (@imVkohli) October 16, 2025
उनका यह पोस्ट ऐसे समय आया है जब उनके 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर चर्चा चरम पर हैं। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटर दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है कि कोहली 2027 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और उन्होंने हाल के लंदन प्रवास के दौरान नियमित रूप से ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं विराट
बता दें कि किंग कोहली ने आखिरी बार भारत के लिए मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेला था। इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया दौरे के जरिए वापसी करने वाले हैं। वह टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले चुके है। अब 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में उन्हें खेलते हुए देखा जाना है।
ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। न्होंने 29 वनडे मैचों में 1,327 रन बनाए हैं, औसत 51.03 और स्ट्राइक रेट 89+ के साथ। इसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133 नाबाद रहा है।
पंकज शर्मा
