-
Advertisement
हिमाचल से दो लापताः पहली काम पर गई थी वापस नहीं आई, दूसरी मां के साथ छत पर सोई थी
शिमला/बिलासपुर। हिमाचल में दो युवतियां अचानक से लापता हो गई हैं। पहला मामला राजधानी शिमला से तो दूसरा बिलासपुर जिला से सामने आया है। शिमला में युवती काम से घर नहीं लौटी है। जबकि बिलासपुर में तो नाबालिग युवती रात को मां के साथ सोई थी और सुबह गायब पाई गई। दोनों ही मामलों में परिजनों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने गुमशुदगी के मामले दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: पीजी कॉलेज ऊना में छात्रों संगठनों के बीच झड़प, कपड़े भी फटे, तीन पहुंचे घायल
पहला मामला राजधानी शिमला (Shimla) के पुलिस थाना बालूगंज के तहत सामने आया है। यहां चमरोग गांव से युवती लापता (Missing) हो गई है। पुलिस को दी शिकायत में झादी टिरकी निवासी कुलपाडा गाथा तहसील व जिला गुमला (झारखंड) ने बताया कि वह तारादेवी के समीप फ्रेंड्स कालोनी में रहता है। उनकी बेटी भारत सदन में दोपहर दो बजे के करीब काम पर गई थी, लेकिन शाम तक भी नहीं लौटी। उन्होंने रिश्तेदारों के यहां तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। वहीं पुलिस ने शिकायत (Complaint) के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: सिरमौर में सड़क हादसे में गई एक की जान, स्वा नदी ने तीन दिन बाद उगला युवक का शव
इसी तरह से बिलासपुर (Bilaspur) शहर के साथ लगती बल्ह-बलवाणा पंचायत से एक नाबालिग (Minor) अचानक घर से लापता हो गई है। पिता ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि गत रात को उसकी बेटी अपनी मां के साथ छत पर सो रही थी। रात को मां ने बेटी को नीचे कमरे में आकर सोने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक जब उसने सुबह उठकर देखा तो उसकी बेटी छत पर नहीं थी, जिस पर उसने अपनी पत्नी से पूछा तो उसने कहा कि वह नीचे कमरे में सो रही होगी, लेकिन जब उसने कमरे में जाकर देखा तो वह वहां पर भी नहीं मिली। शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी का अपहरण (Kidnap) किए जाने का शक जाहिर किया है। डीएसपी राजकुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जिम्मेवारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को सौंपी गई है।