-
Advertisement
निर्माणाधीन पुल के खड़े सरियों पर जा गिरी कार, दो की गई जान
वी. कुमार/ मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali NH) पर सात मील के पास एक कार (Car) अनियंत्रित होकर फोरलेन के निर्माणाधीन पुल के लिए खड़े किए गए सरियों के जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल ( Injured) है। घायल को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी (Zonal Hospital Mandi) में भर्ती करवा दिया गया है।
तीनों घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान की कार (आरजे 14 यूके 1052) पर सवार तीन लोग मनाली( Manali) की तरफ जा रहे थे। सात मील के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। जहां पर यह कार गिरी वहां पर फोरलेन के निर्माणाधीन पुल का कार्य चला हुआ है और उसके लिए सरिये खड़े किए गए हैं। यह कार निर्माणाधीन पुल के एक कोने पर खड़े किए सरियों पर जा गिरी। स्थानीय लोगों को घटना का पता चलते ही तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया और तीनों घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सड़क तक पहुंचाया गया। जहां से एम्बुलेंस के माध्यम से इन्हें जोनल हास्पिटल ले जाया गया है। जोनल अस्पताल में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक का उपचार चला है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने बताया कि कार हादसे में तीन लोग घायल थे, जिनमें से दो की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है।
इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान, 24 वर्षीय अरिहंत छाजेर, पुत्र दिनेश छाजेर निवासी जयपुर और 27 वर्षीय भूपेंद्र चौधरी, पुत्र रामू चौधरी निवासी जयपुर राजस्थान के रूप में हुई है। जबकि, 23 वर्षीय लक्ष्मण, पुत्र सुखदेव निवासी जयपुर राजस्थान घायल हुआ है। जोनल हॉस्पिटल मंडी में लक्ष्मण का उपचार चला हुआ है।