-
Advertisement
भुंतर में Police ने 4 किलो 352 ग्राम Charas के साथ पकड़े दो लोग
कुल्लू। जिला कुल्लू के तहत भुंतर पुलिस ( Bhuntar Police) ने दो व्यक्तियों को चरस ( Charas) के साथ गिरफ्तार( Arrest)किया है। दोनों व्यक्ति चरस( Charas) लेकर छरोड नाला के पास पैदल आ रहे थे। पुलिस ने इस दौरान उनकी शक के आधार पर तलाशी ली तो उनके कब्जे से चरस की खेप बरामद की गई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जब भुंतर पुलिस का एक दल छरोड नाला के पास गश्त पर था तो इस दौरान गिरिधर उर्फ प्रेम ( 32 ) निवासी धारा भुंतर, कुल्लू और नीरज राम( 33) निवासी पालगी गड़सा, कुल्लू सामने से पैदल आ रहे थे। जब पुलिस ने दोनों को तलाशी के लिए रोका तो उनके कब्जे से 4 किलो 352 ग्राम चरस बरामद की है।
ये भी पढ़ेः जुन्गा में #Accident : खाई में गिरी पिकअप, घर लौट रहे 3 युवकों की गई जान
एसपी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट( NDPS Act)के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों को गिरफ्तार( Arrest)किया है।दोनों व्यक्ति चरस को कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे इसको लेकर छानबीन की जा रही है और पुलिस इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।