-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः कसौली में कार गिरी खाई में, दो लोगों की कई जान
सोलन। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे( Raod accident) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कसौली उपमंडल में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली ( Death)गई तथा एक व्यक्ति घायल (Injured) बताया जा रहा है। हादसा पुलिस चौकी कुठाड़ के अंतर्गत पट्टा –जोहड़जी सड़क पर गांव कासल में हुआ है। घायल को इलाज के लिए नालागढ़ भेज गया है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ेः नूरपुर कार-जिप्सी हादसा: पति-पत्नी के बाद बेटी ने भी तोड़ा दम, एक साथ जली तीन चिताएं-
जानकारी के अनुसार चालक लक्ष्मण सिंह पुत्र राम सिंह निवासी गांव नेहल डाकघर पट्टा, तुला राम (58) पुत्र स्व० बोगल राम तथा खुशी राम पुत्र दिला राम(45) निवासी गांव बडैहरी पट्टा कार में सवार हो कर जा रहे थे कि पुलिस चौकी कुठाड़ के अंतर्गत पट्टा –जोहड़जी सड़क पर उनकी कार ( HP-14A- 8362) अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 400 मीटर नीचे लुढ़क गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर सड़क संकरी होने की वजह से कार चालक बाइक सवार को बचाते हुए कार का नियंत्रण खो बैठा और कार लगभग 400 मीटर गहरी खाई मे जा गिरी। कार गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सहायता के लिए मौके पर पहुंचे और घायलों को घटनास्थल से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात तुला राम व खुशी राम को चंडीगढ़ के 32 सेक्टर अस्पताल को रेफर किया गया और वकील लक्ष्मण सिंह को हल्की चोटें आने के कारण सिटी स्कैन के लिए नालागढ़ रेफर किया गया। तुला राम व खुशी राम की इस दुर्घटना में मौत हो गई। इस संबंध में थाना कसौली में कार चालक लक्ष्मण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस चौकी कुठाड़ पुलिस मामले की आगामी कार्यवाही कर रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है। उन्होंने बताया किज मृतकों के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group