-
Advertisement
धर्मशाला में पहाड़ी से गिरा हाइड्रो प्रोजेक्ट का कर्मी, ददाहू में मिला शव
धर्मशाला/ नाहन। जिला कांगड़ा के धर्मशाला में हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत एक कर्मी की जान चली गई वहीं सिरमौर ( Sirmaur)के ददाहू में गिरि पुल के समीप नेपाली मूल के व्यक्ति का शव( Deadbody) बरामद हुआ है। पुलिस दोनों ही मामलों में आगामी जांच कर रही है। धर्मशाला में बिमसन हाइड्रो प्रोजेक्ट ( Bimson hydro project) में स्वरूप कुमार पुत्र सोमा देवी निवासी सौकणी दा कोट डाकघर खनियारा धर्मशाला काम करता था। देर शाम उसकी पहाड़ी से गिरकर स्वरुप कुमार की मौत ( death) हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया। में थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: पतलीकुहल में फ्लाईओवर से गिरा टिप्पर एक की मौके पर गई जान ,3 गंभीर घायल
उधर जिला सिरमौर में ददाहू के गिरि पुल के समीप नेपाली मूल के व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान खेम बहादुर के रूप में हुई है जो रेणुका बांध निर्माण को लेकर तैयार की गई अन्वेषण सुरंग में अपना आशियाना बना कर रह रहा था। सुरंग के बाहर एक पहाड़ी पर उसका शव बरामद हुआ। हालांकि, अभी मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। रेणुका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मृतक के परिजनों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। उधर, सूचना मिलते ही डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह भी मौके पर पहुंचे। मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के कोई घाव या चोट का निशान नहीं पाया गया है। डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में ही मौत के कारणों की पता लग सकेगा। शव एक सुनसान जगह से बरामद हुआ है।