-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः मंदिर से लौटते समय खाई में गिरा वाहन, दो लोगों की गई जान चार घायल
शिमला। पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में सड़क हादसे ( Road Accident)लोगों की जान ले रहे हैं। शिमला में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Death) हो गई जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा रामपुर पुलिस थाना ( Rampur PoliceStation)के तहत नरेण पंचायत के बशड़ी गांव में हुआ है। घायलों को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल लाया गया है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है ।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल, बारिश के कब है आसार, जानें यहां
जानकारी के अनुसार रोहड़ू के अस्थाना निवासी छह लोग मझेवटी में देवता के मंदिर से लौट कर गाड़ी (HP 63B-5158) में सवार हो कर वापस रोहडू जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में दया सिंह चालक व आदित्य निवासी अस्थाना रोहडू की मौत हो गई। जबकि जिया लाल, रती राम,निशा, प्रीति घायल हैं। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को खाई से निकाला गया और महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रामपुर पहुंचाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page