-
Advertisement
रैत में रखें जाएंगे जीव विज्ञान स्नातक, 25 तक करें Apply यहां पढ़े डिटेल
धर्मशाला। खंड विकास अधिकारी रैत लतिका सहजपाल( BDO Rait Latika Sahajpal) ने बताया कि विकास खंड रैत की 54 ग्राम पंचायतों में जन जैव विविधता रजिस्टर(पीबीआरएस) तैयार करने के लिए पांच ग्राम पंचायतों के एक समूह पर दो जीव विज्ञान स्नातक( Bachelor of Biology) रखे जाने हैं। यह जीव विज्ञान स्नातक दो माह के लिए पारिश्रमिक आधार पर नियुक्त किये जाएंगे
यह भी पढ़ें: जल शक्ति विभाग में भरे जाएंगे ये 20 पद, 27 जुलाई तक करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों के आवदेन पत्र 25 जुलाई, 2020 तक किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक खंड कार्यालय रैत में आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जीव विज्ञान स्नातक होनी आवश्यक है तथा शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ अवश्य संलग्न करें।अधिक जानकारी के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01892-238041 पर सम्पर्क कर सकते है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…

