-
Advertisement
हिमाचल: नहर में डूबे कॉलेज के छात्र छात्रा, कार के खाई में गिरने से महिला की मौत
पांवटा साहिब/रोहड़ू। हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां की कुल्हाल नहर में एक छात्र और छात्रा नहर में गिर गए। वहीं, शिमला के रोहड़ू (Rohru) में एक कार के खाई में गिरने से महिला की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला सिरमौर जिला के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) से सामने आया है। यहां हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सीमा पर बहती कुल्हाल नहर में पांवटा साहिब कॉलेज के छात्र और छात्रा सेल्फी लेते समय अचानक नदी में गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया और छात्र का शव बरामद कर लिया। वहीं छात्रा का नहर में अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। यह दोनों छात्र यूपी (UP) के रहने वाले थे और पांवटा साहिब कॉलेज में शिक्षारत थे। उत्तराखंड राज्य की कुल्हाल चौकी पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल से लापता युवक का शव आठ दिन बाद लुधियाना रेलवे ट्रैक पर मिला
नहर में डूबे (Drowned in Canal) छात्रों की पहचान यूपी निवासी छात्र डेविड यादव व सिमरन रॉय के रूप में हुए हैं। दोनों पांवटा साहिब राजकीय महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र थे। बताया जा रहा है कि दोनों साथ लगते राज्य में एक रिजॉर्ट की तरफ घूमने निकले थे। सूत्रों की मानें तो दोनों को साथ लगती कुल्हाल नहर के समीप सेल्फी लेते हुए देखा गया। अंदेशा जताया जा रहा है कि सेल्फी लेते हुए हादसा हुआ। इसके बाद कुल्हाल पुलिस व स्थानीय गोताखोरों के सर्च अभियान में छात्र डेविड का शव तो नहर से बाहर निकाल लिया गया है। कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश सैनी ने कहा कि दोनों विद्यार्थियों के नहर में गिरने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद नहर में सर्च अभियान चलाया गया। युवक का शव बरामद कर लिया है। जबकिए नहर में लापता छात्रा की तलाश जारी है।
पौड़ीताल के समीप पेश आया सड़क हादसा
इसी तरह से राजधानी शिमला के रोहड़ू में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी है। हादसा पौड़ीताल के पास सोमवार शाम के समय पेश आया। इस हादसे (Road Accident) में महिला की मौत हो गई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार आज शाम को एक कार अनियंत्रित होकर हाटकोटी रोहड़ू एनएच पर पौड़ीताल के समीप नदी किनारे बने वाटर पंप के साथ जा गिरी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान कमलेश बाल्टू पत्नी भगवान दास बाल्टू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page