- Advertisement -
मंडी। हिमाचल प्रदेश में आज सुबह से ही सड़क हादसों (Road Accident) का दौर जारी है। ताजा मामले में अब सुंदरनगर (Sundernagar) उपमंडल के निहरी क्षेत्र में एक कार के खाई में गिर जाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि बुजुर्ग महिला के 2 पोते और एक अन्य महिला घायल हो गईं। जिसमें महिला और एक युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर कर दिया गया है। वहीं एक युवक का इलाज सीएचसी निहरी में चल रहा है। मृतक महिला की पहचान 72 वर्षीय तोती देवी पत्नी लोहारू राम के रूप में हुई है जो सुंदरनगर उपमंडल की मरहडा बदेहण पंचायत के जनोह गांव निवासी थी।
जानकारी के अनुसार तोता देवी अपने 2 पोतों व अन्य महिला के साथ सुंदरनगर से कार में सवार होकर घर वापस जा रही थी कि निहरी के रांगडा धार में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के तुरंत बाद कार सवारों को खाई से निकाल कर निहरी सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने तोता देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला व युवक को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। जबकि एक अन्य युवक का इलाज सीएचसी निहरी में चल रहा है। वही, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार नें बताया की मृतक महिला के शव का पोस्टमोर्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। घायलों का उपचार जारी है। पुलिस नें मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -