-
Advertisement
गोवा से Kullu लौटे 2 युवकों की बिगड़ी तबीयत, क्षेत्रीय अस्पताल में किए Isolate
कुल्लू। गोवा (Goa) से लौटे 2 युवकों की कुल्लू (Kullu) में तबीयत बिगड़ गई है। दोनों युवकों को क्वारंटाइन किया गया था। क्वारंटाइन अवधि पर चल रहे युवकों की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है और उन्हें वहां पर आइसोलेट(Isolate) किया गया है। चिकित्सक व स्वास्थ्य महकमे (Health Department) की पूरी टीम युवकों पर नजर रखे हुए है। डॉक्टरों की निगरानी में चल रहे युवकों के कोविड-19 की जांच को सैंपल ले लिए गए हैं और इन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के उपरांत ही इस मामले में आगामी कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः Himachal में आज 980 में से 602 सैंपल नेगेटिव
गोवा सहित अन्य प्रांतों से आए लोगों पर पुलिस की पैनी नजर
दूसरी ओर पुलिस विभाग गोवा सहित अन्य प्रांतों से आए सभी लोगों पर नजर रखे हुए है और वह सभी पुलिस सर्विलांस पर हैं। सभी की मोबाइल लोकेशन (Mobile location) के जरिए उन पर कड़ी निगरानी की जा रही है। क्वारंटाइन (Quarantine) जंप करने वालों से भी पुलिस सख्ती से निपटेगी और मामले दर्ज करेगी। अब गोवा से आए युवकों की तबीयत बिगडऩे से प्रशासन, स्वास्थ्य महकमा व पुलिस सहित व्यवस्था में लगे तमाम अधिकारी कर्मचारी सतर्क हो गए हैं। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने कहा कि 2 युवक गोवा से आए हैं और तबीयत बिगड़ने के बाद इन्हें क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इसे आइसोलेट करवाया गया है। कुल्लू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि युवकों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group