-
Advertisement
कुल्लूः बजौरा फोरलेन ब्रिज के पास हादसा, चंबा व मंडी के युवकों की गई जान
कुल्लू। हिमाचल में लगातार हो रहे हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। कुल्लू में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल है। यह हादसा बजौरा फोरलेन ब्रिज के समीप हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे तेज रफ्तार के चलते हुआ है। हादसे में घायल व्यक्ति का उपचार करवाया गया है जबकि दोनों शवों का पोस्ट मार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया है।
यह भी पढ़ें- Big Breaking: HRTC बस हादसे का शिकार, पानीपत में Volvo बस ने मारी टक्कर-देखें वीडियो
मनीष पुत्र किशोरी लाल निवासी नैलिनी, सलूणी जिला चंबा ने बताया कि गत दिवस वह अपने दो दोस्तों मदन लाल व प्रकाश के साथ घुमने गाड़ी ( HP29A-8294)में जिया गया था। गाड़ी को मदन लाल चला रहा था। मदन लाल बैल्डिंग का काम करता है और प्रकाश NKC कंपनी बजौरा में कुक है। जब वे जिया से वापस बजौराआ रहे थे तो रात को फोरलेन बजौरा ब्रिज के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान वह उपर ही गाड़ी से बाहर गिर गया जिसके चलते उसे हल्की फुल्की चोटें लगीं। कार चालक मदन लाल पुत्र बचन सिंह गांव खुदर डाकघर बस्सी तहसील जोगिन्द्रनगर , मंडी तथा प्रकाश पुत्र ध्यानू राम गांव जलोह डाकघर द्रेकड़ी तहसील सलूणी पुल के नीचे करीब 40 फीट नीचे गिर गये और गंभीर रूप से घायल हुये। इन में मदन लाल को इलाज के लिए RH Kullu तथा प्रकाश को CHC Nagwain ले जाया गया । लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है.