-
Advertisement
शिमला में ढली-भट्टाकुफर बाइपास पर खाई में गिरी कार, दो युवकों की गई जान
शिमला। राजधानी शिमला के ढली उप नगर में सुबह सवेरे एक दर्दनाक हादसा( Accident) हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की जान चली गई है। यहां पर ढली-भट्टाकुफर बाइपास पर प्रभाकर ऑटो मोटर के पास एक कार हादसे का शिकार हुई है। कार में दो युवक सवार थे और दोनों की मौत ( Death)हो गई है। युवकों की पहचान ऋतिक और प्रियांशु के तौर पर हुई है।
पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर
सूचना मिलने पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे व शवों को निकालने का काम शुरू किया। एक युवक का शव को निकाला लेकिन दूसरे युवक का शव कार में फंसा हुआ था, जिसको निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एक युवक के शव को पोस्टमार्चम के लिए आईजीएमसी भिजवाया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जहां पर हादसे हुआ है वहीं पर पैराफिट व क्रैश बैरियर नहीं लगे थे।