-
Advertisement
बर्थडे पार्टी मना रहे चंबा के 2 युवक रणजीत सागर झील में डूबे
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के डलहौजी (Dalhousie of Chamba) के दो युवक जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बसोहली के पृथु में रणजीत सागर बांध (Ranjit Sagar Dam) में नहाते हुए डूब गए। दोनों युवकों को खोजने का अभियान जारी है।
बताया जा रहा है कि डलहौजी से चार युवक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए बसोहली के पृथु गए थे। इसी दौरान नहाते समय दो युवक रणजीत सागर बांध में डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसएचओ जसविंदर सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर गोताखोरों की मदद से युवकों को ढूंढने का कार्य चल रहा है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक लापता युवकों के नाम साहिल और गगन बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:13 दिन बाद जंगल में मिला 80 वर्षीय वृद्ध महिला का क्षत-विक्षत शव