-
Advertisement
हिमाचल के 20 IAS चुनाव ड्यूटी पर, सरकार ने इन्हें सौंपा एडीशनल चार्ज
शिमला। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election in 5 States) के दौरान हिमाचल प्रदेश के 20 IAS और 10 IPS की ड्यूटी (Election Duty) बाहर के राज्यों में लगाई गई है। कई अधिकारी चुनाव ड्यूटी पर जा चुके हैं। ये सभी अधिकारी एक महीने के लिए हिमाचल से बाहर रहेंगे। गुरुवार को हिमाचल सरकार ने इन IAS अधिकारियों का एडीशनल चार्ज (Additional Charge) अन्य अधिकारियों को सौंपने के आदेश जारी किए हैं।
एजुकेशन सेक्रेटरी राकेश कंवर को सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, तकनीकी शिक्षा, फिशरीज और MD फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन का कार्यभार सौंपा गया है। यह विभाग प्रियतू मंडल के पास था, जो एक महीने के लिए चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे। HRTC के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर को CEO कम सेक्रेटरी हिमुडा (HIMUDA) और चीफ एडमिनिस्ट्रेटर राज्य चयन आयोग का कार्यभार सौंपा गया है। इसे अभी आरके पुरथी देख रहे थे। कमिश्नर एक्साइज एंड टैक्सेशन यूनुस खान को डायरेक्टर कम स्पेशल सेक्रेटरी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग तथा MD पावर कॉर्पोरेशन (Power Corporation) का जिम्मा दिया गया है।
इन्हें मिला एडीशनल प्रभार
IAS एवं MD HRTC रोहन चंद ठाकुर, आरके पुरथी के चुनावी ड्यूटी से लौटने तक राज्य चयन आयोग के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर का कार्यभार भी देखेंगे। डीके रत्न को शहरी विकास विभाग के डायरेक्टर और CEO कम MD स्मार्ट सिटी शिमला (Smart City Shimla), मिशन डायरेक्टर नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) प्रियंका वर्मा को डायरेक्टर TCP तथा डायरेक्टर डिजिटल टेक्नोलॉजी मुकेश रेप्सवाल को डायरेक्टर फूड सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। स्पेशल सेक्रेटरी टूरिज्म एंड सिविल एविएशन विजय कुमार को स्पेशल सेक्रेटरी हेल्थ व CEO राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और MD मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन, विशेष सचिव शहरी विकास विभाग विनय कुमार को डायरेक्टर पब्लिक फाइनेंस एंड पब्लिक एंटरप्राइजिज कम स्पेशल सेक्रेटरी वित्त व डायरेक्टर ट्रेजरी अकाउंट तथा ज्वॉइंट सेक्रेटरी राजस्व अनिल कुमार को ज्वॉइंट सेक्रेटरी जल शक्ति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।