-
Advertisement
HPPSC: हिमाचल में 200 डॉक्टर होंगे भर्ती, 31 दिसंबर तक करना होगा आवेदन
200 Posts Of Medical Officers To Be Fill In Himachal : शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में डॉक्टरों की कमी दूर होने की उम्मीद जगी है। सुक्खू सरकार मेडिकल ऑफिसर के 200 (200 Posts Of Medical Officers) पद हिमाचल हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से भरने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की सिफारिश पर पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) ने इन पदों को भरने की नोटिफिकेशन जारी की है। डॉक्टरों (Doctors) की ये भर्ती लंबे अंतराल के बाद होने जा रही है। इसके लिए 31 दिसंबर तक आवेदन करना होगा।योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पूरी नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
स्वास्थ्य विभाग में 380 पद सृजित
मेडिकल ऑफिसर को पे बैंड लेवल.18 के तहत वेतन दिया जाएगा, जो 56,100 से 1,77,500 रुपए तक होगा। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) की अगुवाई वाली सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 380 पद सृजित किए हैं। इनमें 214 चिकित्सा अधिकारियों, तीन मैटर्न, नौ वार्ड सिस्टर, एक रेडियोग्राफर, 83 स्टाफ नर्स, तीन एमएलटी ग्रेड -दो, तीन ओटीए, दो लिपिक, दो फार्मासिस्ट, एक सीनियर असिस्टेंट, एक ड्राइवर, 10 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, एक माली, दो खंड चिकित्सा अधिकारी, दो स्वास्थ्य शिक्षक, चार फिजियोथेरेपिस्ट, एक आहार विशेषज्ञ, सात सीनियर रेजिडेंट, एक डेंटल मैकेनिक, 30 आकस्मिक चिकित्सा अधिकारियों के विभिन्न श्रेणियों में नए पद शामिल हैं।
परीक्षा शुल्क_: सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये निर्धारित कियाहै। अनारक्षित बीपीएल श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस के पुरुष उम्मीदवार तथा हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों से संबंधित भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार के लिए शुल्क 150 रहेगै । महिला अभ्यर्थियों व भूतपूर्व सैनिक पुरुष अभ्यर्थी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आमजन को भी सुविधा मिलेगी
सुक्खू सरकार (Sukhu Government) में अब इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है, इसकी शुरुआत चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती से हो रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों की पहली भर्ती में 200 पदों को भरा जाना है। स्वास्थ्य निदेशक प्रकाश दरोच (Health Director Prakash Daroch) के अनुसार इन भर्तियों के साथ ही विभाग को भी राहत होगी तो आमजन को भी सुविधा मिलेगी।
-संजू चौधरी