-
Advertisement
200 आदिवासियों ने Maharashtra में चोर समझकर 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या की
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संकट को देखते हुए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बीस महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर ग्रामीणों के एक समूह ने चोर होने के संदेह पर तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी। मामले के बारे में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात को पालघर में करीब 200 आदिवासियों ने एक वैन में जा रहे तीन अज्ञात लोगों को चोर समझकर उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। बतौर पुलिस, ड्राइवर ने किसी तरह पुलिस को फोन किया जिसके बाद वह मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शुक्रवार सुबह इस मामले में 30 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जानकारी देते हुए आगे बताया गया कि कर्फ्यू के दौरान गुरुवार को रात के 9:30 से 10 बजे के बीच यह घटना हुई है। तीनों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पालघर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। जांच में सामने आया है कि तीनों एक कार से मुंबई से आए थे। यह कार गडचिंचाले के पास ढाबाड़ी-खानवेल मार्ग पर बरामद हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों को कार से बाहर निकाला गया और उन पर पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया। मरने से पहले तीनों में से किसी एक ने पुलिस स्टेशन में फोन करके इसकी जानकारी दी थी। जब तक पुलिस वहां पहुंचती वह लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें भीड़ से छुड़ाया और कासा गवर्मेंट हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।