-
Advertisement
Himachal: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, अंब में ट्रक से 206 पेटी पकड़ी
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक ट्रक (Truck) से 206 पेटी अवैध शराब बरामद हुई हैं। पुलिस ने शराब और ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार अंब पुलिस ने मुबारिकपुर में बिना परमिट ट्रक में ले जाई जा रही 206 पेटी अवैध देसी शराब (illegal liquor) पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
यह भी पढ़ें: Himachal : झूला पुल से गिरने पर व्यक्ति की मृत्यु, सुंदरनगर में बुजुर्ग ने तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार अंब पुलिस थाना प्रभारी रमन चौधरी की अगुवाई में शनिवार रात के लगभग पुलिस टीम एसआई गुरमेल सिंह, एएसआई सुरिंदर कुमार, एचसी विजय कुमार की टीम ने मुबारिकपुर में मुबारिकपुर दौलतपुर रोड पर एक ट्रक को तलाशी के लिए रोका। जांच करने पर ट्रक में देसी मार्का शराब की बोतल की 163 पेटी और 43 पेटी अधिया की पेटी सहित कुल 206 पेटी शराब बरामद की। ट्रक का चालक (Truck Driver) शराब बारे कोई भी परमिट इत्यादि प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसपर पुलिस ने ट्रक को माल सहित जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि ट्रक टैरस से पांवटा के लिए जा रहा था। अंब की डीएसपी सृष्टि पांडे ने बताया ने ट्रक से अवैध शराब पकड़ी है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।