-
Advertisement
प्रशासन की हिदायतों के साथ Solan से आज 208 कश्मीरी अपने घरों को हुए रवाना
सोलन। कोरोना संकट( Corona crisis) के चलते देश और प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोग फंसे हुए हैं। सरकार( Govt) हर संभव प्रयास कर रही है कि हिमाचल में फंसे हुए इन लोगों को जल्द घर पहुंचाया जाए। इसी कड़ी में सोलन जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को लगभग 208 कश्मीरी समुदाय( Kashmiri community) के लोगों को बसों के माध्यम से कश्मीर रवाना किया गया । प्रशासन की ओर से एसडीएम रोहित राठौर और तहसीलदार गुरमीत सिंह नेगी की देखरेख में न्यू बस अड्डे से इन लोगों को रवाना किया गया। साथ ही उन्हें मास्क , सेनिटाइजर ( Mask, Sanitizer)और भोजन सामग्री भी दी गई है ताकि उन्हें रास्ते में किसी भी तरह की असुविधा ना हो । वहीं ये बसें रेड जोन इलाकों से होकर जाने वाली है। इसके लिए भी सख्त हिदायत बस चालकों को दी गई है कि किसी भी कारण बसों को इधर उधर ना रोका जाए। प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि कश्मीरी मजदूर सुरक्षित अपने राज्य पहुंच सके।
ये भी पढ़ेःVirbhadra की सलाह-Private Schools के टीचर-स्टाफ को लॉकडाउन अवधि की Salary दें सरकार
जाहिर है जम्मू कश्मीर के लोग जो कई साल से जिला सोलन में मजदूरी कर रहे हैं उन्हें भी वापस उनके घर भेजा जा रहा है। अभी तक करीब 1 हजार 50 कश्मीरी मजदूरों को कश्मीर भेजा जा चुका है। जम्मू कश्मीर सरकार के साथ प्रदेश सरकार लगातार तालमेल बना रही है बसों के माध्यम से लगातार कश्मीर मजदूरों सहित अन्य लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। डीसी केसी चमन ने बताया कि लगातार जिला सोलन में फंसे कश्मीरी लोगों को प्रशासन उन्हें उनके घर तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहा है। इसी के चलते करीब 1 हजार 50 कश्मीरी मजदूरों को अभी तक उनके घर भेज दिया गया है और आगे भी इसी तरह से सभी लोगों को उनके घर भेज दिया जाएगा। उन मजदूरों को यहां से छोड़ने जा रही है। उनके चालकों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए जम्मू कश्मीर की सरकार से बातचीत की गई है। ताकि बस चालकों ओर परिचालकों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।