-
Advertisement
#HPSSC_ Labour Inspector: ये प्रमाण पत्र जमा ना करवाए तो रद्द होगी उम्मीदवारी
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) के माध्यम से लेबर इंस्पेक्टर (Labour Inspector) पोस्ट कोड 805 के लिए आवेदन करने वाले 21 उम्मीदवारों को हिमाचली बोनाफाइड (Himachali Bonafide) या हिमाचल के किसी संस्थान व स्कूल में 10वीं व 12वीं पास के प्रमाण पत्र जमा करवाना जरूरी हैं। उक्त अभ्यर्थियों ने अगर यह प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाए तो उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। आयोग ने प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए तीन दिन का समय दिया है। उक्त अभ्यर्थी आयोग की ईमेल ([email protected].) पर उक्त प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि निर्धारित अवधि के दौरान अगर कोई प्रमाण पत्र जमा नहीं करवा पाता है तो उसकी उम्मीदवरी रद्द कर दी जाएगी। बता दें कि लेबर इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 805 के पद अनुबंध आधार (Contract Basis) पर भरे जाने हैं। इसके लिए 21 जुलाई को विज्ञापन जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें: #HPSSC: फील्ड असिस्टेंट पोस्ट कोड 766 के अभ्यर्थी जरूर पढ़ें यह खबर
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…