-
Advertisement
चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प में Himachal का लाल शहीद
हमीरपुर। भारत-चीन सीमा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला (Hamirpur district) का एक जवान शहीद हो गया है। भोरंज के गांव कड़होता का रहने वाला 21 वर्षीय अंकुश ठाकुर साल 2018 में पंजाब रेजिमेंट (Punjab Regiment) में भर्ती हुआ था। अंकुश ठाकुर के पिता और दादा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं। 10 माह पहले ही अंकुश ने रंगरूटी काटकर घर से सेना की नौकरी ज्वाइन की थी। एसडीएम भोरंज अमित शर्मा ने कहा कि कड़ोहता के जवान के शहीद होने की सूचना मिली है।
