-
Advertisement
जवानी की दहलीज पर कदम रखते हिमाचली युवकों ने किया ऐसा काम कि पहुंचे सीधे जेल
कुल्लू। हिमाचल में जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही युवक नशे के जाल में फंस रहे हैं। ताजा मामला कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां 22 और 24 साल के दो लड़कों के पास से पुलिस को एक किलो चरस (Charas) बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों लड़कों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। दोनों युवकों की पहचान 22 वर्षीय ज्ञान प्रकाश निवासी कोट न्यूली जिला कुल्लू (Kullu) और 24 वर्षीय मितेश ठाकुर निवासी रोगी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। मिल जानकारी के अनुसार पुलिस टीम मंगलवार को खराहल क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान दो व्यक्तियों को संदेह के आधार पर रोककर चेक किया। चेक करने पर युवकों के पास मौजूद एक कैरी बैग के अंदर से एक किलो चरस बरामद हुई है। आरोपितों ने यह चरस किस से खरीदी और किसको बेचने जा रहा थे। इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव (SP Kullu) सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज का जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: चंबा में अढ़ाई किलो से ज्यादा चरस बरामद, दो किए गिरफ्तार
2.370 किलो चरस समेत धरा नेपाली रिमांड पर भेजा
इसी तरह से जिला कुल्लू में 2.370 किलोग्राम चरस के साथ पकड़े नेपाली (Nepali) को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि 37 वर्षीय हरी सिंह निवासी सैंद, हरीकोट (नेपाल) को पुलिस ने 2.370 किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा था। एसपी कुल्लू गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मणिकर्ण क्षेत्र में शांगना पुल के पास गश्त पर थी। इसी दौरान एक व्यक्ति बरशैणी की ओर से पैदल आ रहा था। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की,तो पुलिस ने उसे पकड़कर उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके पास कैरी बैग से चरस बरामद हुई। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…