-
Advertisement
हिमाचल में भरे जाएंगे शारीरिक शिक्षकों के 230 पद, बैच के आधार पर जल्द होगी भर्ती
शिमला। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों ( Physical Education Teacher) के पद भरे जाने हैं। शिक्षा विभाग की ओर से कुल 230 पद भरे जाने हैं और इन पदों के लिए बैचवाइज भर्ती होनी है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Elementary Education) की ओर से जिला अधिकारियों को काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद इन अभ्यर्थियों का चयन होगा और चयनित उम्मीदवारों को सरकार की मंजूरी के बाद ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
प्रभावित हो रही हैं स्कूलों में कई गतिविधियां प्रभावित
जाहिर है पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने 2021 में शारीरिक शिक्षकों के 870 पद भरने की घोषणा की थी। भर्ती नियमों को लेकर मामला कोर्ट में पहुंचने के चलते यह पद अभी तक भरे नहीं गए हैं। इस कारण स्कूलों में कई गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। अब सुख सरकार ने कुल 870 पदों में से 230 पद बैचवाइज आधार पर जल्द भरने का फैसला लिया है। इसके लिए काउंसलिंग जिला स्तर पर होगी। काउंसलिंग का शेड्यूल भी जिला उपनिदेशक स्वयं तय करेंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को उनके कोटे के पदों की जानकारी दे दी है। एलिमेंट्री एजुकेशन डायरेक्टर ने इन पदों को भरने के लिए सभी डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश दे दिए हैं।
शारीरिक शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती के लिए जिलावार जो कोटा जारी हुआ है, उसमें बिलासपुर में एक, चंबा में 77, कांगड़ा में 33, किन्नौर में दो, कुल्लू में 25, मंडी में 27, शिमला में 16, सिरमौर में तीन, सोलन में 24 और ऊना में 22 पद बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे। इसके अलावा में हमीरपुर और लाहौल-स्पीति के लिए एक भी पद नहीं है।