-
Advertisement
Breaking: सड़क हादसे में 24 की मौत, प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में Truck ने दे मारी टक्कर
कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच एक सड़क हादसे (Road Accident) में 24 मजूदरों की मौत की खबर आ रही है। हादसा यूपी के औरैया जिले (Auraiya in UP) में हुआ है। प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे इसमें सवार 24 की मौत हुई है, जबकि 15 लोग घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल व सैफ़ई पीजीआई भेजा गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उधर,समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे हत्या करार दिया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में आई दिक्कत
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक डीसीएम सड़क पर खड़ी थी तभी ट्रक (Truck) ने उसमें टक्कर मार दी। औरेया की एसपी सुनीति सिंह और कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है। जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनको कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना शनिवार तड़के 3.30 तीन बजे की है। घटना के वक्त अंधेरा थाए इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी दिक्कत आई। प्रशासन के साथ आसपास के लोगों ने मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
अखिलेश यादव ने इसे हत्या करार दिया
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। उन्होंने सभी घायलों को फौरन उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। उधर,समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने सड़क हादसे पर दुख जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि सब कुछ जानकरए सब कुछ देखकर भी, मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं,ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं। अखिलेश यादव ने पार्टी की तरफ से सभी मृतक परिवार को एक-एक लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है। साथ ही यूपी सरकार से मजदूरों की मौत की जिम्मेदारी लेने और प्रत्येक मृतकों के परिजनों के लिए दस लाख रूपए की मदद देने की मांग की है।