-
Advertisement
Lockdown में समय काटने को दोस्तों के साथ ताश खेलने लगा Truck Driver, कोरोना संक्रमित हुए 24 लोग
नई दिल्ली। एक तरफ कोरोना देश में लोगों की जान लेता जा रहा है वहीं कुछ गैरजिम्मेदार लोग अपने साथ दूसरों की भी जान को खतरे में डाल रहे हैं। आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के विजयवाड़ा शहर में लॉकडाउन में बोर होकर समय काटने के इरादे से दोस्तों और पड़ोसियों के साथ ताश खेलने के चक्कर में 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। कृष्णा जिले के जिलाधिकारी ए मोहम्मद इम्तियाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विजयवाड़ा के ही एक अन्य इलाके में एक और ट्रक चालक (Truck Driver) द्वारा समय बिताने के लिए एक साथ जमा होने की वजह से 15 और लोग कोविड-19 के मरीज हो गए हैं। उन्होंने बताया कि गत दिनों में दोनों घटनाओं से करीब 40 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
यह भी पढ़ें: दुकानों और ठेलों पर लगाए ‘हिंदू फल दुकान’ के Poster, केस दर्ज
उन्होंने बताया कि शहर के कृष्ण लंका इलाके में समय काटने के लिए ट्रक चालक दोस्तों और पड़ोसियों के साथ मिलकर ताश खेल रहा था जबकि महिलाएं समूह बना कर तंबोला खेल रही थीं। इस दौरान सामाजिक दूरी का अभाव होने की वजह से 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। इसी तरह की एक घटना कर्मिका नगर में हुई। ट्रक चालक ने सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया जिसकी वजह से 15 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। जिलाधिकारी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि विजयवाड़ा में अब तक कोविड-19 के लगभग 100 मामले सामने आ चुके हैं।