-
Advertisement
आईपीएल 2022 से पहले गुड न्यूज: 25 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की मिली अनुमति
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्टेडियम में प्रशंसकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। 26 मार्च से आईपीएल का शुभारंभ होगा, जिसमें स्टेडियम में कोविड प्रोटोकॉल के तहत 25 फीसदी दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी गई है। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का शुभारंभ चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के साथ होगा, जो वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां 25 प्रतिशत दर्शक उपस्थित रहेंगे। यह आईपीएल का 15वां सीजन है।
यह भी पढ़ें:आईपीएल 2022 का शेड्यूल जारी, सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा पहला मैच
आईपीएल ने अपने एक बयान में कहा, क्रिकेट के प्रशंसक टूर्नामेंट में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख पाएंगे। बयान में कहा गया, “प्रशंसक टूर्नामेंट के लीग चरण के लिए 23 मार्च से टिकट खरीद सकते हैं।”कुल मिलाकर 20-20 मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि 15-15 मैच ब्रेबोर्न और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में खेले जाएंगे।
–आईएएनएस