-
Advertisement
#HPBose: टैट की Rejected Candidates List जारी, कहीं आपका तो नहीं नाम- देखें वेबसाइट पर
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) ने बिना शुल्क से पहुंचे टैट के आवेदनों की रिजेक्ट लिस्ट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। अगर किसी अभ्यर्थी का नाम बोर्ड की रिजेक्ट लिस्ट में है और उनसे अन्य किसी माध्यम से शुल्क जमा करवाया है तो वे 21 नवंबर तक पूरे रिकॉर्ड के साथ बोर्ड की ईमेल [email protected] पर भेज सकता है। इसके बाद किसी भी प्रकार की अपडेट नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: 10वीं पास बेरोजगारों को #Job का मौका : इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली #Vacancy.
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जेबीटी (JBT), टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल), भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू विषयों की टैट परीक्षा के लिए 19 अक्टूबर से 10 नवंबर तक ऑनलाइन (Online) आवेदन पत्र मंगवाए गए थे। उक्त आठ विषयों की टैट परीक्षाओं के लिए कुल 44317 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, उनमें से 41808 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं, लेकिन 2509 आवेदन पत्र बिना परीक्षा शुल्क के पाए गए हैं। जिनका ब्यौरा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उपरोक्त अभ्यर्थियों में से यदि किसी अभ्यर्थी ने टैट (TET) नवंबर 2020 के लिए पेमेंट गेट-वे पर डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से निर्धारित तिथियों के अंतर्गत शुल्क जमा किया है व उनका नाम बोर्ड द्वारा जारी रिजेक्ट लिस्ट में है तो ऐसे अभ्यर्थी अपने शुल्क का पूर्ण रिकॉर्ड ईमेल के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को 21 नवंबर तक प्रेषित कर दें अन्यथा इसके उपरांत किसी भी प्रकार से प्राप्त शुल्क को अपडेट नहीं किया जाएगा और परीक्षा में बैठने के लिए पात्र नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 018912-2421912 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group