-
Advertisement
Himachal : कमजोर पड़ने लगा Birdflu का असर, पौंग बांध क्षेत्र में 26 प्रवासी पक्षियों की मौत
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में प्रवासी पक्षियों की मौत का सिलसिला अभी भी जारी है। हालांकि इसमें थोड़ी कमी जरूर दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक पक्षियों की मौत का सिलसिला पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। शनिवार को कांगड़ा (Kangra) जिले के पौंग बांध (Pong Dam) क्षेत्र में 26 प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है। वन्य प्राणी विंग की प्रधान मुख्य अरण्यपाल अर्चना शर्मा ने बताया कि वन्य जीव विंग की 10 टीमों ने इनका सुरक्षित व वैज्ञानिक ढंग से निपटान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: #Birdflu : गोहर में पक्षियों की मौत से सहमे लोग, अब तक आठ पक्षियों की हो चुकी है मौत
पौंग बांध वन्य जीव अभ्यारण्य में अब तक कुल 4900 प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी है। भारत सरकार और जिला प्रशासन (District administration) स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। यहां से आने वाली दैनिक रिपोर्ट के आधार पर यहां सक्रिय रैपिड रिस्पांस टीमों की तकनीकी एवं सामग्री संबंधी जरूरतें पूरी की जा रही हैं। विभाग के अनुसार प्रदेश में बर्ड फ्लू (Bird flu) का असर अब कमजोर पड़ता जा रहा है।