-
Advertisement
गणतंत्र दिवस परेड के लिए ऐसे होता है झांकी का चयन
हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा फहराने का समारोह देश के हर कोने, स्कूलों, कॉलेजों, पार्कों और सरकारी भवनों तक में देखा जाता है. इस दिन देशभक्ति का सबसे बड़ा उत्साह कर्तव्य पथ (राज पथ) नई दिल्ली में देखने को मिलेगा.परेड के दौरान सैन्य शक्ति, भारत की रक्षा शक्ति और कई कलाबाजी और अनुशासनात्मक अभ्यास देखने को मिलेंगे. परेड में होने वाली झांकी लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है. भारत के विभिन्न राज्यों की झांकियों का मंत्रमुग्ध करने वाला दृश्य दिल और आत्मा को छू जाता है. इस बार झांकी और ज्यादा खास होने वाली है क्योंकि अलग-अलग राज्यों ने थीम के साथ झांकियों को तैयार किया है.