-
Advertisement
हरिपुरधार सिविल सप्लाई गोदाम का 26 टन राशन स्कूटी पर ही ढोला
नाहन। हरिपुरधार सिविल सप्लाई गोदाम (Haripurdhar Civil Supply Godown) में स्कूटी पर 26 टन सरकारी राशन (26 tonnes of government ration) ढो डाला। मामले का खुलासा रितेश गोयल (Ritesh Goyal) की ओर से लगाई गई आरटीआई (RTI) में हुआ है। आरटीआई के अनुसार यह मामला मई, जुलाई और अक्टूबर 2020 का है। इसमें गाड़ी की रजिस्ट्रेेशन नंबर एची 18ए 8505 के साथ चालान व बिल्टी भी दिखाई गई है। यह रजिस्ट्रेशन किसी बड़े ट्रक की नहीं बल्कि एक स्कूटी की है। यह स्कूटी नाहन (Nahan) के ही एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। वहीं विभाग ने भी इसकी जांच नहीं की और भाड़े का भुगतान भी कर दिया।
यह भी पढ़ें:Himachal Exit Poll 2022: बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, एक क्लिक पर जाने आंकड़े
किसकी गलती है यह खुलासा तो जांच में ही होगा, मगर विभाग ने रितेश गोयल की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। कालाअंब से हरिपुरधार तक की दूरी करीब 103 किलोमीटर के आसपास है। सरकारी राशन ढुलाई के लिए टेंडर किया जाता है। वहीं टेंडर (Tender) में ट्रक से राशन ढुलाई दिखाई जाती हैए मगर यहां तो स्कूटी के नंबर पर ही आपूर्ति का भुगतान कर दिया गया। दस्तावेजों में राशन ले जाया भी गया और स्टोर में जमा भी दर्शाया गया। वहीं इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम समिति जिला सिरमौर हुस्न कश्यप का कहना है कि राशन सप्लाई को लेकर पहले से ही रितेश गोयल की शिकायत पर जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि स्कूटी पर राशन सप्लाई का मामला नया है जिसकी जांच की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group