-
Advertisement
Corona Update: 39 छात्रों और 13 तिब्बतियों सहित आज 263 लोग पॉजिटिव, दो की गई जान
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) महामारी एक बार फिर बढ़ने लगी है। प्रदेश में आज दो लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है। यह दोनों ही कांगड़ा जिला के रहने वाले थे। इन दोनों व्यक्तियों की उम्र 78 और 75 वर्ष बताई जा रही है। मंगलवार को मंडी जिले में 66 नए मामले आए हैं। इनमें से अकेले धर्मपुर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान के छात्रावास के 39 विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां अब तक 82 विद्यार्थी व कर्मचारी वायरस की चपेट में आए हैं। वहीं, जिला कांगड़ा में 13 तिब्बती लोगों सहित 69 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं।
इसके साथ ही आज स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार 263 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आज 162 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज तक 2 लाख 17 हजार 403 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से 2 लाख 12 हजार 032 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 3639 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई है। जबकि 1715 लोग मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Update: आज तीन की गई जान, बोर्डिंग स्कूल के 40 बच्चों सहित 234 पॉजिटिव
किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज कांगड़ा जिला में 69 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा मंडी में 66, हमीरपुर में 63, शिमला में 21, ऊना में 17, बिलासपुर में 12, कुल्लू में 7, चंबा में 4, सोलन में 2, किन्नौर में 1 और लाहुल स्पीति में भी 1 कोरोना का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में आज कांगड़ा में 37, मंडी से 30, हमीरपुर से 24, ऊना से 24, बिलासपुर से 18, शिमला से 11, चंबा से 7, कुल्लू से 5, किन्नौर से 3, लाहुल स्पीति से 1, सिरमौर से 1 और सोलन से भी एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुआ है।
हिमाचल में आज 10 हजार से भी ज्यादा लोगों के सैंपल कोरोना (Corona Sample) जांच को लिए गए। आज 10962 लोगों के सैंपल जांच को आए, जिसमें 249 सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। जबकि 10647 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 66 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इतंजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group