-
Advertisement
कोरोना अपडेटः अब तक जांचे सैंपल में 278 नेगेटिव, 181 की Report का इंतजार
शिमला। हिमाचल में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus)का नया मामला सामने नहीं आया है। आज अब तक जांचे सभी सैंपल नेगेटिव रहे हैं। आज प्रदेश भर में 459 लोगों के सैंपल जांच को लिए हैं, जिसमें 278 सैंपल की जांच रिपोर्ट (Report) नेगेटिव पाई गई है। 181 लोगों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। प्रदेश में इस समय तक 3340 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 39 व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। 3120 नेगेटिव रहे हैं। अभी तक प्रदेश में 8298 लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी में रखा गया था, जिसमें से 5380 लोग 28 दिन की निर्धारित निगरानी अवधि को पूर्ण कर स्वस्थ हैं। 2918 लोग अभी भी निगरानी में हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि भारत सरकार ने आरोग्य सेतु एप को लांच किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस डाउनलोड करने की अपील भी की है लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने इस ऐप को अब तक डाउनलोड नहीं किया है। प्रदेश सरकार अपने सभी नागरिकों से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील करती है। उन्होंने बताया कि एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्मार्टफोन में इसे डाउनलोड किया जा सकता है। यह खास ऐप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करेगा। आपके मोबाइल के ब्लूटूथ, स्थान और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऐसा किया जाता है। अंग्रेजी और हिंदी सहित आरोग्य ऐप 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।