-
Advertisement

उत्तराखंड में Covid-19 के 298 नए मामले: 8552 पहुंचा कुल मरीजों का आंकड़ा
देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 (Covid-19) के 298 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8552 हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 68 नए मामले देहरादून जिले में मिले हैं। गुरुवार को अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में 21, चमोली में नौ, देहरादून में 68, हरिद्वार में 38, नैनीताल में 33, पौड़ी में दो, पिथौरागढ़ में दो, टिहरी में 30, यूएस नगर में 56 जबकि उत्तरकाशी के 34 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
राज्य में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई
प्रदेश में अब तक कुल 5427 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2989 मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश में कोविड 19 से 98 मरीजों की मौत हो चुकी और 38 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं। गुरुवार को राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 370 हो गई है। गुरुवार को पूरे राज्य से कुल 3932 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि चार हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई है। उत्तरकाशी में आईटीबीपी के 34 और बागेश्वर में 14 सेना के जवान संक्रमण की चपेट में आए हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः Himachal के यह कैबिनेट मंत्री निकले Corona पॉजिटिव
राज्य में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। पिछले कई दिनों से लगातार मरीजों की मौत हो रही थी। राज्य में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में रुद्रप्राग जिले को छोड़कर सभी जिलों में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 100 के पार पहुंच गई है। राज्य में सबसे अधिक 1938 मरीज देहरादून जिले में हैं और अगले कुछ दिनों में जिले में मरीजों का आंकड़ा दो हजार को छू सकता है। हरिद्वार, नैनीताल और यूएस नगर जिले में भी मरीजों की संख्या हजार के पार पहुंच गई है।