- Advertisement -
चेन्नई। साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है। चेन्नई के ईवीपी स्टूडियो के सेट पर मौजूद क्रेन (Crane) गिर गई, जिसकी चपेट में आने से फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant director) समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 10 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार देर रात कमल हासन (Kamal Haasan) भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। बताया जाता है जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त वह सेट पर मौजूद थे। हादसे में मधु (29) (डायरेक्टर शंकर के पर्सनल डायरेक्टर), कृष्णा (34) (असिस्टेंट डायरेक्टर) और एक स्टाफर चंद्रन (60) की मौत हो गई। इस फिल्म को एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म इंडियन 2 कमल हासन की 1996 में आई फिल्म इंडियन का सीक्वल है। इस फिल्म को लेकर इस बात का लेकर भी चर्चा जोरों पर है कि यह कमल हासन की आखिरी फिल्म हो सकती है।
- Advertisement -