-
Advertisement
Breaking: जुब्बल में सड़क हादसा, एक ही गांव के तीन लोगों की गई जान
शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्रचंड सर्दी के बीच जिला शिमला के जुब्बल में एक सड़क हादसे ( Road Accident) में तीन लोगों की जान( Death) चली गई। हादसा जुब्बल ( Jubbal) के भोलाड़ में हुआ। गत सायं हुए इस हादसे का पता सुबह चला और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ( Police) ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: शिलाई व नौहराधार में सड़क हादसेः दो लोगों की गई जान , 3 पहुंचे Hospital
जानकारी के अनुसार जुब्बल के भोलाड़ के रहने वाले अरुण कुमार( 32) पुत्र केसर सिंह , राम लाल( 40) पुत्र बेली राम व नरेंद्र नेपाली जो नारायण सिंह ठाकुर के पास काम करता था एक वाहन में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। गांव से थोड़ी दूरी पर भोलाड़ नाले में उनका वाहन खाई में गिर गया। हादसे में तीनों की मौके पर ही जान चली गई। लोगों ने जब सुबह वाहन को खाई में गिरे हुए देखा तो पलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकाल कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।