- Advertisement -
शिमला। जुब्बल कोटखाई के पूर्व विधायक व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने कोरोना (#Corona) महामारी में स्वास्थ्य सुविधाओं में अव्यवस्थाओं और कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मरीजों की कोरोना से कम और स्वास्थ्य सेवाओं में कुप्रबंधन के चलते ज्यादा मौतें हो रही हैं जो कि गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां कोरोना महामारी के चलते जनता में खौफ है, वहीं दूसरी ओर मरीजों को कोविड (Covid) अस्पतालों में रामभरोसे छोड़ दिया जाता हैं। उपरी शिमला (Shimla) और जुब्बल-नावर-कोटखाई में जहां विशेषकर कोरोना महामारी के मामलों में इजाफा हुआ है, वहीं संक्रमण से आए दिन मौतें हो रही हैं। कोविड सेंटर डीडीयू शिमला और रोहड़ू में स्वास्थ्य सुविधाओं में भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार के कई उदाहरण भी सामने आए हैं।
जुब्बल कोटखाई में स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा हैं। पिछले तीन वर्ष में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झड़ग-नकराड़ी और कुठाड़ी में वर्तमान विधायक चिकित्सक का पद भरने में नाकाम रहे हैं। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को नज़दीक आते देख सरकार द्वारा नियमों को ताक में रखकर हज़ारों लोगों को इकट्ठा कर सार्वजनिक स्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रोहित ठाकुर ने कहा कि ऊपरी शिमला में कोरोना के बढ़ते मामले से कुछ क्षेत्रों में कम्युनिटी स्प्रेड (Community Spread) की आशंका जताई जा रही है, जिसे रोकने के लिए सरकार को विशेष कदम उठाने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी और महामारी और विस्फोटक हो सकती है। इन परिस्थितियों से निपटने के लिए सीएम जयराम ठाकुर को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता हैं।
- Advertisement -