-
Advertisement
Himachal : मणिकर्ण में 3 मंजिला मकान जला, पांच परिवार हुए बेघर, करसोग में तीन दुकानें राख
कुल्लू। हिमाचल में आग (Fire) की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। रविवार को मणिकर्ण घाटी में एक तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया। तो जिला मंडी के करसोग में बीती देर रात को तीन दुकानों में आग लग गई। इस आगजनी में दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पहला मामला जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) में सामने आया है। यहां पिणी पंचायत के मोरज गांव में दोपहर लगभग 2 बजे के बाद डम्बी उर्फ अमरनाथ के 3 मंजिला लकड़ी के मकान (3-storey wooden house) में अचानक आग लग गई। गांव में सड़क सुविधा ना होने के चलते अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी आग बुझाने के लिए ना आ सकी। हालांकि लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, मकान पूरा जल चुका था। इस मकान में डम्बी के अलावा उसके बेटे पूर्ण चंद, धर्म चंद, वीर चंद व डोले राम अपने परिवार के साथ रहते थे। यह सभी परिवार अब बेघर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह गांव आज भी सड़क सुविधा (Road facility) से वंचित है। अगर सड़क होती तो नुकसान कुछ कम हो सकता था। वहीं, पिणी पंचायत के पूर्व उपप्रधान हिम सिंह ने जिला प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओं से अग्निकांड से बेघर हुए परिवार की मदद करने की अपील भी की।
यह भी पढ़ें: Rohru में सात कमरों के मकान में लगी Fire,सामान जल कर राख
वहीं, दूसरे मामले में मंडी (Mandi) जिला के करसोग (Karsog) से लगभग 25 किलोमीटर दूर पांगणा बाजार में शनिवार रात तीन दुकानें (Three Shop) जलकर राख के ढेर में बदल गईं। हालांकि स्थानीय व्यापारियों व आम लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कियाए लेकिन तीनों दुकानों से कुछ भी सामान बचाया नहीं जा सका। घटना में दुकान मालिकों को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। जानकारी देते हुए स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष सुमित गुप्ता व समाजसेवी डाण् जगदीश शर्मा ने बताया कि सभी स्थानीय लोग पीडि़त व्यापारियों की सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि अग्निकांड की विस्तृत जानकारी मांगी गई है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी करवाई अमल में लाई जाएगी।